मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

लखनऊःबप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में स्नातक प्रवेश काउंसिलिंग शुरू,अभ्यर्थी बेपरवाह

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में शुरू हुई प्रवेश काउंसिलिंग के पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों की तीस फीसदी सीटें भी नहीं भर सकीं। पहली सूची के अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है। प्रचार्य डॉ. जीसी मिश्र ने बताया कि लविवि में चल रही प्रवेश काउंसिलिंग के कारण अभ्यर्थियों की संख्या घटी है। बची हुई सीटों पर प्रवेश के लिए 12 जुलाई को प्रतीक्षा सूची जारी कर दी जाएगी। सोमवार से श्री जयनारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) में तीसरी सूची के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग हुई। इसके बावजूद किसी भी पाठ्यक्रम की सीटें नहीं भर सकीं। केकेसी में बी-कॉम की 880 सीटों पर 834, बीए की 880 सीटों पर 605, बीएससी गणित की 420 सीटों पर 275, बीएससी 420 सीटों पर 194 और बीबीए आइबी की 60 सीटों पर 42 प्रवेश ही हुए हैं। 16 जुलाई तक सीटें नहीं भरीं तो कटऑफ लिस्ट से बाहर वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश दिया जा सकता है। सोमवार से शुरू हुई बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में बीए की 700 सीटों पर दाखिले के लिए केवल 125 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। तिथि बढ़ी : विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने बीए का आवेदन फॉर्म मिलने की तिथि बढ़ा दी है। प्राचार्यडॉ.धर्म कौर ने बताया कि बीए के प्रवेश फॉर्म 16 जुलाई तक उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी 200 रुपये भुगतान कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इसाबेला थोबर्न कॉलेज में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म प्राप्त करने की तिथि बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।