मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

डीयूःईसीए कोटे की दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण पर

डीयू में दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण पर हैं लेकिन ईसीए कोटे के तहत अभी दाखिला होने बाकी हैं। कॉलेज ईसीए कोटे के तहत दाखिले में छात्रों की राय को अहमियत दे रहे हैं। जहां एक ओर कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने कॉलेज में अलग-अलग सोसाइटियों की राय मांगी है। वहीं कुछ कॉलेज अपनी कमेटी बनाकर ही ईसीए कोटे के तहत छात्रों का चयन करेंगे। लेकिन छात्रों की मानें तो उनकी राय को भी अहमियत देनी चाहिए।

डीयू में इस साल से ईसीए दाखिले के लिए फिर पुराना तरीका अपना चुका है। इस कोटे के दाखिले कॉलेज ही करेगा। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां कॉलेज की सोसाइटियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। कॉलेजों ने छात्रों की भी मदद की बात कही है। यह छात्र ईसीए सोसाइटियों के हैं। मिरांडा कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ने इन सोसाइटियों के छात्रों को ट्रायल और छात्रों को चुनने में अपनी राय देने को कहा है। अन्य कॉलेज के छात्र भी चाहते हैं कि उनका कॉलेज भी इस तरीके को अपनाए। जिससे उनके कॉलेज को प्रतिभावान छात्र मिले। वेंकटेश्वर कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि उनके कॉलेज में शिक्षक और कुछ बाहर से लोगों को बुलाया गया है जो इस कोटे के तहत दाखिले लेने वाले छात्रों का चयन करेंगे लेकिन कॉलेज की अलग-अलग सोसाइटी के छात्रों से कोई सुझाव नहीं मांगा है(हिंदुस्तान,दिल्ली,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।