मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

डीयूःहिन्दू कॉलेज से लौटाए गए छात्र को मिला रामजस कॉलेज में दाखिला

डीयू में पीएच कोटे के तहत हिन्दू कॉलेज में दाखिले से वंचित रहे छात्र को रामजस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस कोर्स में सीट दी गई। योगेश नाम के छात्र ने बाकायदा डीन कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। डीयू में शनिवार को दाखिले के लिए विकलांग छात्रों की अंतिम कांउसलिंग आयोजित की गई। जिसमें 61 छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक छात्र को दिये गये फार्म में 5-5 विकल्प भरवाए गये। जिसके पश्चात मैरिट के आधार पर उन्हें सीटों का आवंटन किया गया। फेस टू फेस अलॉटमेंट में प्रत्येक छात्र को कॉलेजों में बची खाली सीटों के विषय में बताकर उन्हें सीटें उपलब्ध करवाई गई। ये छात्र 13 जुलाई तक दिये गये कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। ज्ञात हो कि योगेश नाम के पीएच छात्र को डीन कार्यालय द्वारा हिन्दू कॉलेज में भेजा गया था लेकिन कॉलेज ने सीट न होने की बात कहकर दाखिले से इंकार कर दिया था। इस काउंसलिंग में उसे रामजस कॉलेज में पॉलीटिकल कोर्स में सीट अलॉट कर दी गई है। पीएच कैटेगरी के अन्र्तगत विभिन्न कॉलेजों में अब भी लगभग 500 सीटें खाली पड़ी हैं। इसीलिए पीएच छात्रहित को देखते हुए ऐसे छात्रों को दाखिला दिया जा सकता है। छात्रों के लिए 11 जुलाई को मेडिकल की तिथि निश्चित की गई है। अगर इसके बाद भी कोई छात्र आता है, तो उसे डीन कार्यालय में रजिस्टर कर दाखिला दिया जायेगा। इसके लिए 16 या 18 में से कोई एक मेडिकलडेट हो सकती है। ज्यादातर कॉलेजों में अब केवल संस्कृत ऑनर्स, पॉलीटिकल ऑनर्स, हिन्दी ऑनर्स आदि में सीटें बची है। नार्थ केंपस के कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स तथा बीए प्रोग्राम जैसे प्रमुख कोर्सो में लगभग सभी सीटें भर चुकी है। सभी पीएच छात्रों को मौके पर ही प्रोविजनल एडमिशन स्लिप दे दी गई(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।