मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

एफडीडीआइ की काउंसिलिंग कल से

फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) की काउंसलिंग में अब मात्र एक दिन शेष बचा है। 21 जुलाई से नोएडा कैंपस में छात्रों की काउंसलिंग होगी। इसके तहत छात्र देश भर के एफडीडीआइ के सात परिसरों में प्रवेश लेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गर्वमेंट ऑफ इंडिया के तहत संचालित होने वाले एफडीडीआइ परिसरों में छात्र रिटेल व लेदर गुड्स एसेसरीज डिजाइन की शिक्षा लेते हैं। नोएडा, छिंदवाड़ा, कोलकता, रोहतक, जोधपुर, चेन्नई और फुर्सतगंज इन सभी केंद्रों में सत्र 2010-11 के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 27 जून से दो जुलाई तक नोएडा कैंपस में ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, क्रिएटिव एप्टीच्यूड टेस्ट हुए। इनमें सफल प्रतिभागियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए मेरिट बनाते समय लिखित परीक्षा के अंकों को भी शामिल किया गया। इन सबके आधार पर छात्रों को रैंक दिया गया है। संस्थान के प्रबंध निदेशक राजीव लाखेरा ने बताया कि उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था, विश्व स्तरीय संसाधनों और अनुभवी शिक्षकों की वजह से एफडीडीआइ छात्रों की पहली पसंद बन गया है। उन्होंने बताया कि सभी परास्नातक पाठ्यक्रमों का नामांकन 21 जुलाई से और स्नातक का 25 जुलाई से नोएडा कैंपस में शुरू होगा। इसके लिए सभी छात्रों को सूचना दे दी गई हैं। परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आरक्षित श्रेणी में 21 जुलाई को सुबह 10.30 बजे और सामान्य श्रेणी के लिए दोपहर दो बजे से शुरू होगी। 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे और दोपहर दो बजे सामान्य श्रेणी के छात्रों की काउंसलिंग होगी। इसी तरह स्नातक स्तर पर 25 जुलाई सुबह 10.30 बजे आरक्षित श्रेणी और दोपहर दो बजे सामान्य श्रेणी की काउंसिलिंग होगी। 26 जुलाई को सुबह 10.30 बजे और दोपहर दो बजे, 27 और 28 जुलाई को 10.30 बजे सामान्य श्रेणी के छात्रों की काउंसिलिंग होगी(दैनिक जागरण,नोएडा,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।