मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

लखनऊ विविःऑन लाइन भरे जाएंगे बैक पेपर परीक्षा के फार्म

लखनऊ विविद्यालय में ऑन लाइन परीक्षा फार्म भरने की शुरुआत बैक पेपर परीक्षा के फार्म से कर दी जाएगी। इसके लिए महाविद्यालयों को पहले ही कोड आवंटित किये जा चुके हैं। छात्रों को ऑन लाइन परीक्षा फार्म भरने के बाद फीस जमा करनी होगी। फार्म का प्रिंट डाउनलोड करने के बाद महाविद्यालय में तो हार्ड कापी को जमा करना होगा, लेकिन डिग्री कालेजों से परीक्षा फार्म के ब्योरा साफ्ट कापी यानी सीडी वगैरह में आएंगे और फीस सीधे विविद्यालय के खाते में जमा करानी होगी। विविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि मुख्य परीक्षाओं के पूर्व परीक्षा विभाग पूरी तरह ऑन लाइन कर दिया गया है। इसकी शुरुआत बैक पेपर परीक्षा फार्म के ऑन लाइन लेने से की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद छात्रों को प्रवेशपत्र जारी करने सहित कई अन्य कामों में विविद्यालय को सहूलियत मिलेगी और पूरा डाटा ऑन लाइन मुहैया रहेगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,15.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।