मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

मुंबईःकॉलेज में दाखिले को लेकर छात्र असमंजस में

दसवीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेजों में दाखिले को लेकर अभिभावक एवं विद्यार्थी दोनों ही कश्मकश में नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी सभी कॉलेजों में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए दाखिले चल रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 7 जुलाई है।

गौरतलब है कि कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर जैसे शहरों में लगभग 25 चुनिंदा कॉलेज हैं, जिसमें बिड़ला कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज, कमलादेवी कॉलेज, चांदीबाई कॉलेज, आर. के. पी. कॉलेज, साकेत कॉलेज, सोनावडे कॉलेज, पेंडारकर कॉलेज, दुनीचंद कलानी कॉलेज का समावेश है। विद्यार्थी उन कॉलेजों में दाखिले के लिए ज्यादा कोशिश करते हैं। इससे कुछ कॉलेजों में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ देखी जा सकती है। हालांकि, सभी कॉलेजों में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए दाखिला चल रहा है। साथ ही, मैनेजमेंट कोटे एवं अल्पसंख्यक कोटे से भी दाखिला प्रक्रिया शुरू है। ऑनलाइन प्रक्रिया बंद होने के बाद जिन विद्यार्थियों को अपने मन मुताबिक कॉलेजों का चयन नहीं मिल पाएगा, उन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा(नवभारत टाइम्स,मुंबई,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।