मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

मेडिकल पाठ्यक्रम को लेकर काउंसिल को नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) व महाराष्ट्र सरकार को एमबीबीएस कोर्स के लिए नया पाठ्यक्र म तैयार करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। यह पाठ्यक्र म इस साल से लागू होना है। जस्टिस भूषण धर्माधिकारी व प्रमोद कोडे ने पिछले हफ्ते प्रतिवादियों को निर्देश दिया कि वे 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करें। यह निर्देश कार्यकर्ता अनिल वादपल्लीवार और फारेंसिक मेडिसिन के स्नातकोत्तर के छात्रों की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया गया। याचिकाकर्ताओं ने नया पाठ्यक्र म तैयार करने की एमसीआई की शक्तियों के अतिरिक्त फारेंसिक मेडिसिन को इससे हटाने को चुनौती दी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एमसीआई के संचालक मंडल को फारेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में कोई विशेषज्ञता हासिल नहीं है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली संस्करण,4.7.11 में नागपुर की रिपोर्ट)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।