मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

यूपीःपॉलीटेक्निक दाखिले के लिए काउंसलिंग नौ से

प्रदेश की 231 पालीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग नौ जुलाई से होगी। इसके लिए सूबे के 11 जिलों में 13 काउंसलिंग सेंटर बनाये गये हैं। गोरखपुर व इलाहाबाद में दोदो काउंसलिंग केन्द्र होंगे। पालीटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए फीस का निर्धारण कर लिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि करीब 28 दिनों तक काउंसलिंग चलेगी। इसके जरिये राजकीय व सरकारी सहायता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थाओं की 33 हजार सीटों को भरा जाएगा। पालीटेक्निक के एक वर्षीय, दो वर्षीय व तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस में कोई इजाफा नहीं किया गया है। निजी क्षेत्र के पालीटेक्निक संस्थाओं में 28 हजार रुपये, सरकारी सहायता प्राप्त में 17500 व राजकीय पालीटेक्निक में 1170 रुपये फीस देनी होगी। एडेड पालीटेक्निक संस्थानों में स्ववित्तपोषित श्रेणी में प्रवेश के लिए 21 हजार रुपये फीस देनी होगी। पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 4.36 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें 3.13 लाख को सफल घोषित किया जाएगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।