मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षाःगुलाबी-पीले रंगों में मिलेंगे फॉर्म

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के आवेदन पत्र अलग- अलग वगरे के लिए अलग-अलग रंगों में मिलेंगे। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किये गये हैं। मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का आवेदन पत्र सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए गुलाबी रंग का मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा देना होगा। इसी तरह एससी/एसटी, नि:शक्त वर्ग के अभ्यर्थियों को हल्के पीले रंग का आवेदन पत्र 50 रुपये में मिलेगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। आवेदन पत्र 11 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक मिलेगा और 28 जुलाई से लेकर छह अगस्त तक जमा होगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने वाले काउंटर पर ही आवेदन पत्र जमा होंगे। आवेदन पत्र बिक्री की प्रतिदिन की रिपोर्ट राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद को दी जायेगी(राष्ट्रीय सहारा,पटना,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।