मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

हिमाचलःमेरिट लिस्ट से दो टॉपर्स के नाम गायब

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के हाल में घोषित जमा एक कॉमर्स संकाय के परीक्षा परिणाम में नाहन की दो छात्राओं के नाम मेरिट लिस्ट से गायब कर दिए। बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में इन छात्राओं को टॉप टेन की सूची में शामिल नहीं किया गया था। नाहन सीनियर सेकंडरी पब्लिक एवीएन स्कूल की तान्या का मेरिट में तीसरा और सिमरन का पांचवां स्थान था। बोर्ड ने संशोधित सूची में इसे अब ठीक किया है।

इसका खुलासा बोर्ड की अंक तालिका में हुआ। स्कूल प्रशासन का आरोप है कि जब बोर्ड ने जमा एक के कॉमर्स संकाय का रिजल्ट तैयार किया तो स्कूल की तान्या व सिमरन को 414 व 413 अंक हासिल हुए। मगर जब शिक्षा बोर्ड ने अंक तालिका जारी की तो तान्या के नंबर 441 व सिमरन के 434 हो गए। इन अंकों के हिसाब से दोनों का मेरिट लिस्ट में तीसरा व पांचवां स्थान है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने माना कि यह गंभीर लापरवाही है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पहली मेरिट लिस्ट संशोधित मेरिट लिस्ट 
वाणी प्रथम रैंक 452/500 वाणी प्रथम रैंक 452/500 
टीना द्वितीय रैंक 445/500 टीना द्वितीय रैंक 445/500 
मयंक तृतीय रैंक 435/500 तान्या तृतीय रैंक 441/500 
गौरव चौथा रैंक 434/500 मयंक चौथा रैंक 435/500 
गौरव पांचवां रैंक 434/500 
सिमरन पांचवां रैंक 434/500(हितेश शर्मा,दैनिक भास्कर,नाहन,1.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।