मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए ऋण की सीमा बढ़ी

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने शनिवार को कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए ऋण की सीमा बढ़ा दी गई है।


वासनिक ने मुंबई में राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस वर्ग के छात्रों को अब अपने देश के अंदर ही उच्च शिक्षा के लिए पांच के बजाय 10 लाख रुपये बतौर ऋण मिलेंगे। विदेश जाने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये के बजाय अब 20 लाख रुपये ऋण मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लड़के अब चार फीसदी ब्याजदर और लड़कियां 3.5 फीसदी ब्याज दर पर ऋण ले सकती हैं(नवभारत टाइम्स,मुंबई,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।