मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा तारीख घोषित होने में लगेगा और समय

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित होने में अभी और विलंब होगा। आवेदन पत्र बिकने और जमा होने के बाद ही मानव संसाधन विकास विभाग परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इतने सारे आवेदकों का एडमिट कार्ड बनाने में समय लगेगा। इसके तहत पटना के विभिन्न इलाकों में 35 आवेदन बिक्री केन्द्र बनाये गये हैं। इस बार प्रकाशित करीब 38 लाख आवेदन पत्रों की बिक्री ग्यारह जुलाई से राज्य के अनुमंडल से लेकर जिलों में बनाये गये कई केन्द्रों पर होनी है। जिलों को आवेदन पत्र भेज दिए गए हैं। सबसे अधिक आवेदन पत्र पटना को मिले हैं जिसकी संख्या करीब चार लाख है। बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने 11 जुलाई से आवेदन पत्र की बिक्री कराये जाने की घोषणा कर रखी है जो 24 जुलाई तक चलेगी। विभाग ने आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 28 जुलाई से 6 अगस्त तक रखी है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।