मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

यूपीःबीएड की फीस को लेकर संशय बरकरार

पांच दिन बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है, लेकिन अभी तक बीएड की फीस को लेकर संशय बरकरार है। कितनी फीस लगेगी और अभ्यर्थियों को किसके नाम बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा आदि जानकारियां नोडल अधिकारियों तक को नहीं है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद अब 14 जुलाई से काउंसिलिंग चालू होगी। इसके लिए प्रदेश में कुल 34, जबकि वाराणसी के विद्यापीठ में दो काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस साल लगभग 1.20 लाख सीटों के सापेक्ष 2.10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों की आनलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग शुरू होने में पांच दिन शेष हैं, लेकिन शासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक फीस के बारे में कोई निर्णय नहीं ले सका है। सूत्रों का कहना है कि पिछले साल लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा सैकड़ों कालेजों को फीस की धनराशि वर्ष के अंत तक नहीं दी गई, जिसके चलते इन कालेजों ने विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं ही नहीं कराईं। मामला न्यायालय में चला गया। वहीं स्ववित्तपोषित कालेजों ने फीस के नाम पर मनमानी उगाही भी की थी। इन शिकायतों को देखते हुए इस बार व्यवस्था में कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को काउंसिलिंग में कालेज एलाट होने के बाद संबंधित कालेज के नाम ही ड्राफ्ट बनवाने पड़ेंगे। जबकि अभी तक परीक्षा का आयोजन कराने वाले विश्वविद्यालय के नाम फीस जमा होती थी(अमर उजाला,वाराणसी,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।