मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 अगस्त 2011

पंजाबःपीसीएस मुख्य परीक्षा 14 से

पीपीएससी ने आखिरकार पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। पंजाब स्टेट सिविल सर्विसिस कंबाइंड कंपीटिटिव मेन एग्जाम, 2009 के तहत यह परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होगी और दस अक्टूबर तक चलेगी। सबसे पहले सोशियोलॉजी का पेपर ए होगा। सबसे बाद में यानी दस अक्तूबर को फिजिक्स, जुओलॉजी और इकॉनामिक्स के बी पेपर होंगे। सभी पेपर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगे।

उधर नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने मांग की है कि पीसीएस (ज्युडीशियल) की तरह ही इस एग्जाम के लिए प्रश्नपत्र पूरी तरह से गोपनीयता बरतते हुए सेट किए जाएं। इस पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग हाईकोर्ट की एक कमेटी करे जिसकी अध्यक्षता कोई सिटिंग या रिटायर्ड जज करें। साथ ही मांग की गई है कि डाक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी के मामले में जिन कमीशन मेंबरों को अदालत ने क्लीन चिट नहीं दी है, उन्हें पीसीएस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस से परे रखा जाए(दैनिक भास्कर,लुधियाना-पटियाला,27.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।