मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 अगस्त 2011

यूपीःपॉलीटेक्निक काउंसिलिंग 24 से, दूसरा चरण 29 से

नई पॉलीटेक्निक संस्थानों में सीटें भरने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 24 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होगी। 27 अगस्त तक चलने वाली काउंसिलिंग में नए छात्रों के अलावा पहले काउंसिलिंग में भाग ले चुके विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे। 29 अगस्त से 10 सितंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। राजधानी सहित प्रदेश के 11 जिलों में होने वाली काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा सचिव एसके गोविल ने बताया कि पहले फेज की काउंसिलिंग में कई विद्यालयों को शामिल नहीं किया गया था। भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से अनुमोदित विद्यालयों की सूची आने के बाद सीटों को भरने के लिए काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में खाली सीटों को भरा जाएगा। पहले फेज की काउंसिलिंग में ग्रुप-ए-37000, बी- 351, सी- 679, डी-1240, ई-918, एफ-152, जी- 2517, एच-188, आइ-36, जे-26 और के ग्रुप में 603 सीटें भरी थी। सचिव ने बताया कि पहले फेज की काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी 300 रुपये का ड्राफ्ट जमा करके फिर से काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं जबकि नए छात्रों को 2000 रुपये का ड्राफ्ट जमा करना होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।