मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अगस्त 2011

मध्यप्रदेशः30 नवम्बर तक होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण

तीस नवंबर तक माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर देगा। 31 दिसंबर के बाद परीक्षा केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। छात्रों को केंद्रों की सूचना 31 जनवरी तक दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईकोर्ट के परिपेक्ष्य में दसवीं-बारहवीं परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। गत वर्ष परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कुछ लेटलतीफी भी हुई थी लेकिन इस बार मंडल पूरी सावधानी बरत रहा है। इसके अनुसार दसवीं-बारहवीं में परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों की सूची एवं कुल संकायवार जिला शिक्षा अधिकारी, मंडल को 15 अक्टूबर तक भेजेंगे। जिला योजना समिति द्वारा अक्टूबर-नवंबर माह में केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित कर अपनी अनुशंसाएं 30 नवंबर तक मंडल को प्रेषित करेंगे। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद उनके बदलने की अनुशंसा स्वीकार नहीं की जायेंगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में गतवर्ष के परीक्षा केंद्रों में जिनमें सामूहिक नकल, नकल के अनेक प्रकरण या नकल की पर्चियां मिली, तो उन्हें इस साल केंद्र नहीं बनाया जाए। परीक्षा केंद्रों का चयन करते समय विशेष ध्यान रखा जाए कि संबंद्ध शाला से प्रस्तावित परीक्षा केंद्र की दूरी कम से कम होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में यह दूरी अधिकतम 5 किलोमीटर व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम दूरी दस किलोमीटर हो। जिस शाला को परीक्षा केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है, उसमें अध्ययनरत छात्रों को उस परीक्षा केंद्र में शामिल नहीं किया जाए। जिला योजना समिति द्वारा केंद्र के निर्धारण के लिए अपनी सिफारिश अंतिम रूप से 31 दिसंबर तक सूचना का प्रकाशन करेंगे। बोर्ड इससे सहमत नहीं होता, तो केंद्र में परिवर्तन भी कर सकता है। किसी भी परिस्थिति में 31 दिसंबर के बाद केंद्र में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। स्कूल प्राचार्य द्वारा 31 जनवरी तक केंद्र के निर्धारण की सूचना विद्यार्थियों को दी जाएगी(दैनिक जागरण,भोपाल,21.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।