मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

हरियाणाःप्राइवेट स्कूलों को 31 अगस्त तक देना होगा फीस का ब्यौरा

शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को बढ़ाई फीस का ब्यौरा देने के लिए 31 अगस्त तक का मौका दिया है।

इसके लिए विभाग के निदेशक ने बाकायदा पत्र लिख कोताही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके तहत विभाग स्कूलों पर जुर्माना लगा सकता है और मान्यता रद्द कर सकता है।

जिले में करीब 450 प्राइवेट स्कूल हैं। हरियाणा शिक्षा अधिनियम 2004 के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों को हर साल शिक्षा विभाग की तरफ से निर्धारित किए गए फार्म नंबर चार में स्कूल की स्थाई और अस्थाई संपत्ति की जानकारी, फार्म नंबर छह में स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं और बढ़ाई गई फीस का ब्यौरा और फार्म नंबर सात में स्कूली जांच की रिपोर्ट जमा करानी होती है।
लेकिन सत्र शुरू हुए छह महीने बीत जाने के बाद केवल 99 स्कूलों ने ही संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा बताते हैं कि विभागीय निर्देशों के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों को 31 अगस्त तक फार्म नंबर चार, छह और सात जमा कराना अनिवार्य किया गया है(दैनिक भास्कर,हिसार,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।