मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अगस्त 2011

झारखंड में अपराधियों के खौफ से 35 स्कूलों में लटके ताले

लोहरदगा स्थित पेशरार प्रखंड के हेसाग और तुइमू पंचायत के गांवों के 35 विद्यालयों में तीन दिनों से ताले लटक रहे हैं। अपराधियों ने इन विद्यालयों के शिक्षकों से रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। खौफ से शिक्षक विद्यालय नहीं जा रहे। पहाड़ी क्षेत्र में पढ़ाई-लिखाई ठप है। दहशतजदा शिक्षकों ने डीसी व एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा और स्थानांतरण की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है। डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है। बताया गया है कि शिक्षकों से एक माह से रंगदारी मांगी जा रही थी। सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी शिक्षकों ने समूह में विद्यालय जाने का निर्णय लिया था। इस बीच 12 अगस्त को शाहीघाट के समीप अपराधियों ने शिक्षकों को रोक प्रति शिक्षक पांच लाख रुपये लेवी देने या परिणाम भुगतने की धमकी दी। प्राथमिक विद्यालय बालाडीह के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र उरांव ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर शिक्षकों की हत्या की धमकी दी गई। 12 अगस्त को तीन अपराधियों ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मुंगो पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सालेश्वर मुंडा का अपहरण कर लिया। तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ा गया। यही हाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिड़नी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के साथ भी हुआ। पूरे मामले पर ग्रामीणों ने बैठक कर शिक्षकों को सुरक्षा देने की बात कही। ग्रामीणों ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षक विद्यालय आएं। एसपी जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने उन्हें घटना से अवगत कराया है। सेन्हा थाना प्रभारी को अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र में व्यापक छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है(गफ्फार अंसारी,दैनिक जागरण,लोहरदगा,19.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।