मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

लखनऊ के 37 हजार छात्रों को अगले हफ्ते से भोजन

साल भर बाद ही सही, राजधानी के राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अगले हफ्ते से मध्याह्न भोजन योजना शुरू हो जाएगी। पांच सौ से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में परिसर में ही खाना बनेगा जबकि इससे कम संख्या वाले विद्यालयों में स्वयं सेवी संस्था द्वारा भोजन पहुंचाया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना लागू करने में लखनऊ सबसे पीछे रहा है। लखनऊ मंडल के बाकी जिलों में पिछले वर्ष से ही यह योजना लागू है। नगर क्षेत्र में उन्हीं 11 संस्थाओं को मिड-डे मील की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बेसिक के परिषदीय विद्यालयों में खाना उपलब्ध कराते हैं। यह संस्थाएं पहले से ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के करीब 42 हजार बच्चों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। जुलाई की शुरुआत में नगर क्षेत्र के 468 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में खाना उपलब्ध कराने में इन संस्थाओं के पसीने छूट गए थे(दैनिक जागरण,लखनऊ,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।