मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 अगस्त 2011

यूपीःपॉलीटेक्निक की 7400 सीटें बढ़ीं

सीटों की कमी की वजह से पॉलीटेक्निक में प्रवेश न ले पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शासन ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए 7400 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश के लिए बुधवार से राजधानी समेत प्रदेश के 13 केंद्रों पर काउंसिलिंग शुरू होगी। प्रदेश में 236 पॉलीटेक्निकों में 6300 सीटें थीं। सीटें बढ़ने से अब यह संख्या 71,100 हो गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश के लिए पहले दिन ग्रुप ए व आइ की काउंसिलिंग होगी। ग्रुप ए में सभी वर्ग के एक से एक लाख रैंक और आइ में प्रवेश के लिए महिला समेत सभी आरक्षित वर्ग के 181 से 2000 रैंक तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 25 अगस्त को ई ग्रुप में प्रवेश के लिए एक से 9936 रैंक की काउंसिलिंग होगी। 27 अगस्त को सी ग्रुप में एक से 8288 रैंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। सचिव ने बताया कि पहले फेज की काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके अभ्यर्थी यदि दूसरे फेज की काउंसिलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं तो वे आवंटन पत्र समेत 300 रुपये का ड्राफ्ट अवश्य लाएं। नए अभ्यर्थियों को 2000 रुपये का अतिरिक्त का ड्राफ्ट जमा करना होगा। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में बने केंद्र में राजधानी समेत रायबरेली, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर व हरदोई के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके अलावा इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी व आगरा में भी काउंसिलिंग होगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,24.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।