मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 अगस्त 2011

उत्तराखंडःशिक्षकों की तबादला नीति को नहीं मिली मंजूरी

शिक्षकों की तबादला नीति मंजूर न होने से 40 हजार शिक्षकों के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत तबादला नीति में शिक्षा विभाग से संशोधन करने के लिए कहा गया है। शिक्षा मंत्री खजान दास ने कहा कि तबादला नीति को अभी मंजूरी नहीं दी गई है। इसे संशोधन के साथ कैबिनेट की अगली बैठक में रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस सत्र में स्थानांतरण नहीं किए जाएंगे। प्रशासनिक व मेडिकल आधार पर आवश्यकता के अनुसार तबादले किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंडल स्तर पर स्वेच्छा से गढ़वाल से कुमाऊं और कुमाऊं से गढ़वाल तबादला चाहने वाले शिक्षकों से आवेदन मांगे गए है। इसके लिए इन शिक्षकों को वरिष्ठता से हाथ धोना पड़ेगा। जिस मंडल में इनकी तैनाती होगी वहां इनकी वरिष्ठता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभाग को ऐसे करीब 250 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षा विभाग की तबादला नीति के विषय में उन्होंने कहा कि कैबिनेट के समक्ष इसको रखा गया था, लेकिन कुछ बिंदुओं पर सवाल उठाए गए थे। तबादला नीति को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कैबिनेट की ओर से कुछ सुझाव भी आए हैं(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,4.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।