मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

यूपीःहज़ारों छात्र विद्यालय में दाखिले से वंचित

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से विद्यालयों में प्रवेश के लिए निर्धारित अंतिम तिथि भले ही बीत गई है, लेकिन अभी भी हजारों छात्र प्रवेश के लिए दर-दर भटक रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवेश की कमोवेश यही स्थिति है। छात्रों की संख्या में कमी आने के डर से तमाम स्ववित्त पोषित विद्यालयों ने छात्रों को स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) देना मुनासिब नहीं समझा है। ऐसे में सभी को शिक्षा देने का सरकार का नारा खोखला साबित हो रहा है। इंटर कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने पहले अच्छे विद्यालयों में दाखिला लेने की कोशिश की। प्रवेश न मिलने पर अब वे अन्य इंटर कॉलेजों का चक्कर काट रहे हैं। तमाम छात्र पैसे के अभाव और टीसी न मिल पाने के वजह से प्रवेश लेने में विफल रहे। कई स्ववित्त पोषित विद्यालयों ने तो छात्र संख्या में कमी आ जाने के डर से छात्रों को समय रहते टीसी ही नहीं दी है। प्रतापगढ़ और जौनपुर जैसे जनपदों से यहां प्रवेश लेने आए छात्रों के पास भी टीसी का अभाव रहा, जिससे वे अंतिम तिथि तक भी प्रवेश नहीं पा सके। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल हुए तमाम छात्रों ने भी फार्म भरने के लिए विद्यालयों कारुख नहीं किया है। निर्धारित समय सीमा (31 जुलाई) बीत जाने के बाद प्रधानाचार्यो ने भी प्रवेश करने से मना कर दिया है। परेशान हो रहे छात्रों को विद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए अब शिक्षक संघ आगे आ गया है। इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रघुराज सिंह एवं मुहर्रम अली ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की है। शिक्षक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड की सचिव से भी मुलाकात का निर्णय लिया है। इधर, प्रधानाचार्य आत्मानंद सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए छात्र आ रहे हैं, लेकिन शासन का आदेश है कि प्रवेश अब नहीं करना है। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त तक चलनी चाहिए थी(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।