मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी गुंडागर्दी पर रोक लगाएःहाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बहाल करने और गुंडागर्दी को समाप्त करने के लिए विभिन्न संगठनों पर शिकंजा कसते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में सभी गैर कानूनी गतिविधियों पर प्रशासन रोक लगाए।


खंडपीठ ने सख्त आदेश पास करते हुए प्रदेश विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन को कहा है कि होस्टलों में गैर कानूनी छात्रों को खाली करा कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें। सभी होस्टलों में अचानक छापे डालकर उन्हें पकड़े जो बिना दाखिले से गैरकानूनी रह रहे हैं। विश्वविद्यालय में भी छात्रों के पहचान पत्र जरूरी कर उन्हें चैक किया जाए। यदि किसी भी छात्र के पास अवैध सामान, हथियार मिलते हैं उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाए।

रजिस्ट्रार सभी पक्षों से सुझाव मांगे और एक प्रारूप तैयार कर अदालत को दे कि शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए क्या आवश्यक है। गौरतलब है कि अंजना चौहान की ओर से जनहित में दायर याचिका में हाईकोर्ट ने यह सख्त रवैया अपनाया है कि छात्र मां-बाप की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर अपनी छात्र राजनीति करते हैं(दैनिक भास्कर,शिमला,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।