मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

डीयूःदाखिलों में देरी पर सड़कों पर उतरे विद्यार्थी

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न कारणों से लटकी स्पोर्ट्स व ईसीए दाखिलों की प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को उत्तरी परिसर में छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने जहां विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव नीतू डबास के नेतृत्व में हिन्दू कॉलेज में विरोध दर्ज कराया वहीं एनएसयूआई की ओर से छात्रनेता दीपिका देशवाल ने छात्र-छात्राओं के साथ आर्ट्स फैकल्टी से लेकर क्रांति चौक, हिन्दू कॉलेज से लेकर कुलपति कार्यालय तक मार्च निकाला। दीपिका देशवाल ने बताया कि उन्होंने कुलपति व उनकी टीम के सदस्यों से मुलाकात कर जल्द से जल्द छात्रों के लिए राहत की राह तलाशने की मांग की है। कुलपति ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही कॉलेजों में स्पोर्ट्स व ईसीए के दाखिलों में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया जाएगा। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री रोहित चहल और डूसू सचिव नीतू डबास ने बताया कि प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने आशवासन दिया है कि आगामी 10 अगस्त को प्रबंध समिति की बैठक होगी, जिसमें स्थिति साफ हो जाएगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।