मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अगस्त 2011

हिमाचलःप्राइवेट नर्सिग संस्थानों फीस तय हुई

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में चल रहे जनरल नर्सिग स्कूल और बीएससी नर्सिग कॉलेजों की फीस तय कर दी है। प्राइवेट जीएनएम स्कूलों में निदेशालय स्टेट कोटा सीटों के लिए एडमिशन फीस 5 हजार, आईडीएफ चार्जिज 2 हजार, ट्यूशन फीस 12 हजार, हॉस्टल चार्जिज 12 हजार, हॉस्पिटल अटैचमेंट चार्जिज 10 हजार और सिक्योरिटी फीस तीन हजार रुपए तय की गई है।

प्रबंधन कोटा सीटों के लिए एडमिशन फीस साढ़े सात हजार, आईडीएफ चार्जिज साढ़े चार हजार, ट्यूशन फीस 36 हजार, हॉस्टल चार्जिज 12 हजार, हॉस्पिटल अटैचमेंट चार्जिज 10 हजार और सिक्योरिटी फीस तीन हजार रुपए तय की है। निदेशक डॉ. जय शर्मा ने बताया कि बीएससी मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा सीटों के लिए एडमिशन फीस पांच हजार, आईडीएफ चार्जिज 2 हजार, ट्यूशन फीस 31 हजार, हॉस्टल चार्जिज 12 हजार, हॉस्पिटल अटैचमेंट 10 हजार, और सिक्योरिटी तीन हजार जबकि प्रबंधन कोटा सीटों के लिए एडमिशन फीस 5 हजार रुपए, आईडीएफ चार्जिज 5 हजार रुपए, ट्यूशन फीस 1,08,000 रुपए , हॉस्टल चार्जिज 12 हजार रुपए, हॉस्पिटल अटैचमेंट 10,200 रुपए और सिक्योरिटी फीस तीन हजार रुपए तय की गई है(दैनिक भास्कर,शिमला,13.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।