मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2011

बिहारःरिटायर कर्मियों को पेंशन मिलने में अब नहीं होगी देर

रिटायर कर्मियों को अब पेंशन की राशि पाने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने रिटार्यड कर्मियों को पेंशन की राशि शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। पेंशन की राशि शीघ्र भुगतान नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी। मुख्य सचिव कोषांग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ने रिटार्यड कर्मियों के लंबित राशि के भुगतान के सख्त निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही पेंशन की राशि लंबित रखने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी। इसके साथ ही सुशासन के कार्यक्रमों के संबंध में सभी विभागों को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव को सुशासन के कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों से प्रत्येक माह प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने निगरानी ब्यूरो को ब्यूरो में आवश्यक पदों के सृजन का प्रस्ताव शीघ्र देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा निगरानी स्वच्छता के संबंध में निगरानी विभाग प्रत्येक छह माह पर निगरानी से संबंधित मामलों की सूची विभागों को उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए निगरानी विभाग को अपने विभाग को पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत करने का निर्देश दिया गया है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,6.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।