मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 अगस्त 2011

बिहारःसेना में भर्ती के लिए आठ जिलों का चयन


19 से 24 अगस्त तक नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में होनेवाले सेना भर्ती अभियान की सभी तैयारियॉ पूरी कर ली गयी हैं। सेना भर्ती अभियान में दरभंगा, मधुबनी, सीतामढी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण एवं शिवहर के अभ्यर्थी भाग ले सकेगें। सेना भर्ती अभियान के निदेशक भर्ती कर्नल श्रीकान्त ने बताया कि 19 अगस्त 2011 को मधुबनी जिले के अभ्यर्थी, 20 अगस्त को सीतामढी जिले के अभ्यर्थी, 21 एवं 22 अगस्त को समस्तीपुर जिले के अभ्यर्थी, 23 अगस्त को दरभंगा जिले के अभ्यर्थी एवं 24 अगस्त को मुजफ्फरपुर, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण एवं शिवहर जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेगें। मधुबनी एवं सीतामढी जिले के अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि 19 फरवरी 1994 से 24 अगस्त 1988 के बीच, 21 अगस्त को होनेवाले समस्तीपुर के लिए भर्ती अभियान में अभ्यथियों की जन्मतिथि 19 फरवरी 1994 से 19 अगस्त 1991 के बीच, 22 अगस्त 2011 को समस्तीपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि 18 अगस्त 1991 से 24 अगस्त 1988 के बीच, 23 एवं 24 अगस्त 2011 को होनेवाले दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंमारण एवं शिवहर जिले के अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि 19 फरवरी 1994 से 24 अगस्त 1988 के बीच होना आवश्यक है। सभी पदों के लिए सीना की न्यूनतम् माप 77-82 सेमी़, न्यूनतम् वजन 50 किलो, उॅचाई 169 सेमी़ (केवल सोलजर कलर्क/एस0के0टी0 के लिए उॅचाई 162 सेमी़) साथ ही केवल सोलजर जेनरल ड्यूटी को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आयु साढे सतरह वर्ष से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है। सोलजर जेनरल ड्यूटी के लिए आयु साढे 17 से 21 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए ए, बी एवं सी प्रमाणपत्र दिखलाना अनिवार्य होगा। सेना भर्ती के निदेशक कर्नल श्रीकान्त ने पुन: सेना भर्ती में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों से आवश्यक कागजात के साथ सीधी सेना भर्ती अभियान में शामिल होने की अपील की है। भर्ती के लिए किसी भी दलाल के चंगुल में न फंसें तथा भर्ती हेतु दलाल द्वारा पल्रोभन दिये जाने की स्थिति में इसकी शिकायत जिला प्रशासन, दरभंगा से करें(राष्ट्रीय सहारा,दरभंगा,18.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।