मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 अगस्त 2011

मप्र में संविदा शिक्षकों का वेतन बढ़ा

प्रदेश के करीब 20 हजार 625 संविदा शाला शिक्षकों के मासिक पारिश्रमिक में डेढ़ से साढ़े तीन हजार रुपए तक की वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। पारिश्रमिक में जून से एक हजार रुपए के इजाफे के बाद अब नवंबर से संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन का वेतन साढ़े तीन से बढ़कर पांच हजार, वर्ग दो का साढ़े चार हजार से सात हजार और वर्ग एक का पारिश्रमिक साढ़े पांच हजार से बढ़कर नौ हजार रुपए मासिक हो जाएगा। इसका फायदा भर्ती किए जा रहे 80 हजार संविदा शाला शिक्षकों को भी मिलेगा। इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर सालाना साढ़े 52 करोड़ रुपए अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

कैबिनेट ने राष्ट्रपति और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सहायक शिक्षकों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नत कर शिक्षक और शिक्षकों को प्रधान अध्यापक बनाने का फैसला भी किया। इसका फायदा 250 शिक्षकों को मिलेगा। मंत्रिपरिषद ने व्यावसायिक शिक्षा योजना में 1980 के बाद अंशकालिक शिक्षक रहे 620 उम्मीदवारों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन में नियुक्ति की पात्रता परीक्षा में एक बार के लिए छूट देने के प्रस्ताव भी मंजूर किए(दैनिक भास्कर,भोपाल,18.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।