मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

इलाहाबाद विवि की फर्जी डिग्रियों का भंडाफोड़

आंध्र प्रदेश से आई सीआईडी टीम ने गुरुवार को न्यू कटरा में रहने वाले कैरियर काउंसलर प्रवीण कुमार बंसल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सीआईडी ने कर्नलगंज थाने में लंबी पूछताछ की। सीआईडी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों का भंडाफोड़ किया है। फर्जी डिग्री पर ही आंध्र प्रदेश के एक इंस्टीट्यूट में कई दाखिले कराए गए। मामले का खुलासा होने पर सीआईडी ने जांच शुरू की तो प्रवीण बंसल का कारनामा सामने आया। दाखिले के नाम पर उनके एकाउंट में चार लाख रुपये डाले गए थे। इस मामले में सीआईडी को कई और लोगों की तलाश है।
मामला वर्ष 2009 का है। आंध्र प्रदेश के विजयबाड़ा जिले के श्रीलंका थाने में इस फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच सीआईडी को मिली तो परत दर परत खुलने लगी। गुरुवार को सीआईडी इंस्पेक्टर आरजी जयसूर्या टीम के साथ इलाहाबाद पहुंचे और कैरियर काउंसलर और व्यवसायी प्रवीण बंसल के न्यू कटरा स्थित घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीआईडी ने कर्नलगंज थाने में पूछताछ की। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सीडी गौड़ के मुताबिक, इविवि की फर्जी डिग्री के आधार पर प्रवीण ने छात्रों का दाखिला आंध्र प्रदेश के ए वन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में कराया। गोलमाल की पोल खुली तो जांच के घेरे में प्रवीण आए। उनके एकाउंट चेक होने पर दाखिले के नाम पर लिए गए चार लाख रुपये की पोल खुली। इस मामले में धारा 420, 468, 471, 420 बी, तथा 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज है। सीआईडी उन्हें आंध्र प्रदेश ले जाने की तैयारी में है। उन्हें शहर के कई और लोगों की तलाश है। इसके लिए दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को प्रवीण को अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर ले जाया जाएगा(अमर उजाला,इलाहाबाद,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।