मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

प्रताप युनिवर्सिटी देगी सौ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति

अब मेधावियों के लिए आर्थिक गरीबी पढ़ाई में आड़े नहीं आएगी। महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (एमपीजीआई) की जयपुर में खुल रही प्रताप युनिवर्सिटी ऐसे सौ मेधावियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति देगी। इसमें उनकी शिक्षा के साथ व्यापक व्यक्तित्व विकास पर आने वाला खर्च भी उठाया जाएगा। दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई। एमपीजीआई के सचिव शैलेंद्र भदौरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग, प्रबंधन सहित दूसरे पाठ्यक्रमों के ऐसे सौ मेधावी छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा जो पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते। प्रताप यूनिवर्सिटी ऐसे मेधावियों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगी। यह योजना उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रताप युनिवर्सिटी उच्च शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण में एक बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है। युनिवर्सिटी इन मेधावियों को शिक्षा के साथ दूसरे क्षेत्रों की सृजनात्मक गतिविधियों के लिए मंच मुहैया करायेगी। इस प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं की प्रतिभा को उड़ान के लिए नया आसमान मिल सकेगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने गुरु शिष्य एवार्ड की भी शुरुआत की है। पहला सम्मान दिल्ली में हुए भव्य समारोह में क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव व उनके गुरु देशप्रेम आजाद को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मानव संसाधन मंत्री सिब्बल भी मानते हैं कि प्रताप यूनिवर्सिटी की यह पहल दूसरे शैक्षिक संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी(दैनिक जागरण,कानपुर,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।