मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 अगस्त 2011

उत्तर-मध्य रेलवेःलिखित परीक्षा में भाग्य आजमाएंगे ग्रुप डी अभ्यर्थी

उत्तर मध्य रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा साल 2007 के गु्रप डी के 2968 पदों पर लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र 12 से 14 अक्टूबर तक जारी होंगे। परीक्षा 16 अक्टूबर रविवार को आयोजित की जाएगी। रेलवे के ग्रुप डी के पदों पर विज्ञापन 29 नवंबर 2007 को निकाला गया था। साल 2011 में परीक्षा प्रक्रिया को शुरू किया। साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया। इनकी फिजिकल परीक्षा तीनों मंडलों में 11 अप्रैल से शुरू होकर जुलाई माह तक संपन्न हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए योग्य पाया गया। 47719 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जा रहा है। डुप्लीकेट, संशोधित प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को 12 से 14 अक्टूबर तक दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र, शारीरिक दक्षता का प्रवेश पत्र फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि लाना होगा। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर प्रवेश पत्र संबंधी शिकायत का निस्तारण होगा। रेलवे के वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध होगी। 

तीन गलत उत्तर पर कटेगा अंक : लिखित परीक्षा में आठवीं स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान, तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा दो घंटों की होगी। गलत उत्तर या प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने पर सवाल के अंक में एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। 150 प्रश्नों के तीन गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा। परीक्षा के लिए रेलवे ने साफ किया है कि अभ्यर्थी किसी एजेंट या कोचिंग सेंटर के झांसे में नहीं आये(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,22.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।