मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

राजर्षि टंडन विवि के सैकड़ों चेक बाउंस

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य करने वाले सैकड़ों शिक्षक जब पारिश्रमिक का चेक लेकर बैंक पहुंचे तो उन्हें करारा झटका लगा। विवि द्वारा जारी चैक बाउंस हो गए। इसके चलते 125 से अधिक शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ी है। अकेले नेशनल पीजी कॉलेज में लगभग 25 शिक्षकों के चेक बाउंस हुए हैं। विवि प्रशासन अब शिक्षकों को नए चेक जारी कर रहा है।
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाएं हुई थी। कापियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मई-जून में पारिश्रमिक के चेक जारी किए गए थे लेकिन जब शिक्षक चेक का भुगतान कराने पहुंचे तो पता चला कि चेक बाउंस हो गया। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विवि ने जिस अकाउंट से चेक जारी किए थे वह अकाउंट प्रशासन द्वारा भूमि संबंधी विवाद के चलते सीज कर दिया है, लिहाजा उससे कोई भुगतान नहीं हो सकता है। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, वह इसका समाधान करा रहे हैं। जिन शिक्षकों ने संपर्क किया है उन्हें दूसरे बैंक अकाउंट का चेक जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक आरपीएस यादव का कहना है कि जिन शिक्षकों को भुगतान नहीं मिल सका है, वह तत्काल संपर्क करें उन्हें नया चेक जारी किया जाएगा(अमर उजाला,लखनऊ,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।