मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अगस्त 2011

सांख्यिकी में करिअर

स्टेटिस्टिक्स गणित के नियमों का विज्ञान है, जिसमें एक निश्चित जनसंख्या में से संभावित अनुपात निकाला जाता है। गणितीय भाषा में इसे तुलनात्मक अध्ययन का लेखा-जोखा भी कह सकते हैं। इस अध्ययन को एक्चूरियल साइंस यानी जीवन गणना का विज्ञान भी कहते हैं। गणित की भाषा में इसे सांख्यिकी कहा जाता है। करियर की दृष्टि से स्टेटिस्टिक्स क्षेत्र में अच्छे मौके हैं।

इसके लिए मैथमेटिक्स के साथ बीएससी या एमएससी होना आवश्यक है। एमएससी के बाद मौके अधिक हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को आईएसएस और आईईएस की परीक्षा पास करनी पड़ती है। एक स्टेटिस्टीशियन बनने के बाद अभ्यर्थी जीवन बीमा कंपनियों के अलावा बैंक, सांख्यिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों आदि में मौके तलाश कर सकते हैं।
कार्य शैली या दिनचर्या
09 बजे प्रात: - ऑफिस में डाटा कलेक्ट कर सारिणीबद्घ करके उसे लिस्टेड करने के साथ अलग-अलग समान सूचियां तैयार करना।
10 बजे प्रात: - टी ब्रेक।
11 बजे प्रात: - विभाजित किया हुआ सारा डाटा मैनेजमेंट के समक्ष प्रस्तुत करना।
12:30 दोपहर - दोपहर का भोजन।
01:30 बजे - सारे काम की रिपोर्ट तैयार करनी होती है।
04.30 बजे सायं - रिपोर्ट सीनियर स्टेटिस्टीशियन को सौंपनी होती है।
05 बजे सायं - काम से छुट्टी होती है।
क्या करें?
स्टेटिस्टिक्स में अनेक संस्थान बैचलर डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं। आप दि इंस्टीटय़ूट ऑफ एक्चूरीज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा भी पास कर सकते हैं। दि यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन इंडियन स्टेटिस्टीकल सर्विस की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इसमें केवल स्टेटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट और एलाइड डिसिप्लिन वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.upsc.gov.in पर विजिट करें।
दक्षता और संभावनाएं
अच्छे स्टेटिस्टीशियन में बौद्घिक दक्षता के साथ अधिक से अधिक अध्ययन करने की लगन हो तो इस इंडस्ट्री में अपार मौके हैं।
वेतन

एक स्टेटिस्टीशियन को शुरुआत में प्राइवेट सेक्टर में छह से सात लाख का वार्षिक पैकेज मिल जाता है, जबकि सरकारी नौकरी मिलने पर शुरुआत में करीब 50 हजार रुपए मासिक और इन्सेन्टिव मिलता है।

संस्थान 
इस कोर्स के लिए अभ्यर्थी निम्न यूनिवर्सिटी/संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं-
दिल्ली विश्वविद्यालय 
वेबसाइट- www.du.ac.in
इंडियन स्टॅटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता 
वेबसाइट- www.isical.ac.in
इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
वेबसाइट- www.isid.ac.in
इंडियन स्टॅटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, बंगलौर
वेबसाइट: www.isibang.ac.in
(पं.प्रेम बरेलवी,हिंदुस्तान,दिल्ली,17.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।