मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

दिल्लीःजाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा आसान

राज्य मंत्रिमंडल ने वाल्मीकियों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने सांसद और विधायकों को भी जरूरी दस्तावेज सत्यापित करने की अनुमति को सैद्धान्तिक मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने केवल उन मामलों में स्थानीय पूछताछ किए जाने की अनुमति दी है, जिनमें परिवार में पहली बार जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति/ जन जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करने का अधिकार सांसद और विधायकों भी देने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गलत सत्यापन करने पर भारतीय दंड सहिंता के तहत कार्यवाही की जा सकेगी। आवेदन के साथ दिए गए शपथ पत्र का सत्यापन एसडीएम या अधिशासी मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाना जरूरी है(दैनिक जागरण,दिल्ली,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।