मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

एआईपीएमटी की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी


सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। दूसरी प्रतीक्षा सूची में अनारक्षित वर्ग में 224 व अनुसूचित जाति में 64 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इसके अलावा बोर्ड ने सेकेंड ए प्रतीक्षा सूची जारी की है। इसमें अनुसूचित जाति के 115 विद्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। इन विद्यार्थियों को रैंक से संबंधित पत्र भेज दिये गये हैं। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। इन विद्यार्थियों की काउंसलिंग स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा की जाएगी। काउंसलिंग के बाबत भी बेबसाइट पर जानकारी दे दी गई है। उम्मीदवारों को समयसारिणी के मुताबिक काउंसलिंग के लिए पहुंचना होगा। सेकेंड ए प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए एक दिन पहले रिपोर्ट करनी होगी। जिन विद्यार्थियों को रैंक से जुड़े पत्र नहीं मिले हैं, वे काउंसलिंग पर पहुंचकर इसे हासिल कर सकते हैं। लेकिन यह पत्र काउंसलिंग से पूर्व उम्मीदवारों को लेने होंगे(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।