मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 अगस्त 2011

लखनऊ विवि से मिलेंगे एसजी और स्वतंत्र कॉलेज के प्रवेश पत्र

स्वतंत्र ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज और एसजी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को बीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय से वितरित किए जाएंगे। कॉलेज की मान्यता खत्म होने के कारण लविवि प्रशासन ने विवि से ही प्रवेश पत्र वितरित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशवीर त्यागी ने बताया कि छात्राएं शनिवार को अपना परिचय पत्र लेकर लविवि आ जाएं। यदि कुछ छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिलता है तो वे परीक्षा वाले दिन जल्दी आकर भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकती हैं। सत्र 2010-11 की बीएड परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। लविवि प्रशासन ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2009 के अल्पसंख्यक कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा भी साथ में कराई जा रही है। परीक्षा 23 से है और छात्राओं को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं जबकि 21 एवं 22 अगस्त को अवकाश है। ऐसे में केवल 20 अगस्त का ही समय शेष है। लविवि प्रशासन ने इसी दिन प्रवेश पत्र वितरित करने की तैयारी कर ली है। शनिवार को छात्राएं परिचय पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। स्वतंत्र ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं की अंकतालिकाएं भी लविवि से ही वितरित की जाएंगी। दोनों कॉलेजों की संबद्धता वर्तमान सत्र से खत्म किए जाने के कारणअब स्वतंत्र ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को अन्य महाविद्यालयों में समायोजित करने पर विचार किया जा रहा है। बीएड कॉलेजों ने आखिरी समय तक छात्र-छात्राओं से वसूली करना बंद नहीं किया है। परीक्षा के पूर्व कई कॉलेजों ने अभी तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं दिए हैं। प्रवेश पत्र के लिए विद्यार्थियों से वसूली की जा रही है। कई छात्रों ने इस बाबत लविवि प्रशासन से शिकायत की है(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।