मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

हिमाचलःपांच से कम छात्र वाले स्कूल रिजल्ट रिव्यू दायरे से बाहर

प्रदेश के सरकारी स्कूल जहां सीनियर सेकंडरी स्कूल में 5 स्टूडेंट्स हैं, वह स्कूल रिजल्ट रिव्यू के दायरे से बाहर रहेंगे। ज्यादा संख्या वाले शेष स्कूल जहां का परीक्षा परिणाम 50 फीसदी से कम रहा है वहां नए सिरे से सूची तैयार करने के लिए विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बीते दिनों जारी नोटिफिकेशन के तहत अब 50 फीसदी से ज्यादा परिणाम देना हर स्कूल को जरूरी हो गया है।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वह कम परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व टीचर्स की वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट निदेशालय भेंजे। अब स्कूल स्तर पर इसका अवलोकन कार्य शुरू हो गया है।


मई माह में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। लेकिन प्रदेश स्तर पर ही यह परिणाम 75 फीसदी से 10 व जमा दो तक का उपर नहीं बढ़ पाया है। ऐसे में सैकड़ो शिक्षकों की प्रोग्रेस रिपोर्ट आधार पर उन पर गाज गिरना तय है। 

पहले परीक्षा परिणाम 25 फीसदी से उपर देना जरूरी था। अब यह बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। खराब परिणाम पर नए निर्देशों से टीचर्स को पहले वर्ष चेतावनी, दूसरे वर्ष 3 वर्षो के लिए इंक्रीमेंट रोकने का प्रावधान किया गया है। इससे शिक्षकों में चिंता बरकरार है।

नई नोटिफिकेशन जारी हो गई है। 50 फीसदी आधार पर सूची तैयार की जाएगी। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले 25 फीसदी आधार पर सूची तैयार कर ली गई थी उसे निरस्त कर दिया गया है। ब्योरा निदेशालय भेजा जाएगा। -आरसी तबयाल, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, हमीरपुर(दैनिक भास्कर,हमीरपुर,9.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।