मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

खेल कोटे में दाखिलाःकॉलेज ने डीयू से पूछा, किस तरह लें दोबारा ट्रायल

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध सत्यवती कॉलेज में खेल कोटे में धांधली का भंडाफोड़ होने के बाद अब दोबारा ट्रायल लिया जाना है। कॉलेज प्रशासन ट्रायल के लिए सभी आवेदकों को फिर से बुलाने की बात कह रहा है, लेकिन ट्रायल कैसे होगा, इसको लेकर परेशान है। कॉलेज ने ट्रायल प्रक्रिया फिर से शुरू करने से पूर्व विविद्यालय प्रशासन से पूछा है कि दोबारा ट्रायल किस तरह से लिया जाए। कॉलेज ने डीन ऑफ कॉलेजेज को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी चाही है। विविद्यालय से जबाब मिलने के बाद ही कॉलेज में ट्रायल शुरू होगा। सभी आवेदकों को कॉलेज प्रशासन फोन, ई-मेल आदि माध्यमों से ट्रायल के लिए बुलाने की सूचना भेजेगा। अलबत्ता पिछले ट्रायल की जांच में सही पाए गए चार विद्यार्थियों के दाखिले बरकरार रहेंगे। बता दें कि खेल कोटे में गड़बड़ी की शिकायत के बाद गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में ज्यादातर दाखिलों में गड़बड़ी पायी गई। कमेटी की रिपोर्ट में केवल तीन खेलों को छोड़कर सभी खेलों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट में तीन खेलों को छोड़कर अन्य सभी खेलों में दोबारा ट्रायल लिये जाने का फैसला लिया गया। कॉलेज प्रशासन ने कमेटी की रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों के आधार पर खेल कोटे में चार को छोड़कर सभी विद्यार्थियों के दाखिले रद्द कर दिये। सत्यवती कॉलेज में कुछ विद्यार्थियों ने कॉलेज की ग्रीवांस कमेटी से खेल कोटे के दाखिलों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले जांच कमेटी गठित कर दी थी। जांच के बाद कॉलेज प्रशासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में खेल कोटे में हुए दाखिलों में गड़बड़ी होने की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के अनुसार खेल कोटे में कुल 44 विद्यार्थियों की दाखिला सूची तैयार की गई थी। इन बच्चों में से चार बच्चों का ट्रायल और उनको दिये गये अंक ठीक पाये गये हैं। जिसमें टेबल टेनिस में-1, कुश्ती में-2 और आर्चरी में 1 विद्यार्थी शामिल है। जबकि बाकी 40 विद्यार्थियों में ज्यादातर विद्यार्थियों के ट्रायल और चयन की प्रक्रिया में गड़बड़ियां पाई गई। रिपोर्ट में जूडो में-3, बॉक्सिंग में 3, खो-खो में 2, त्वाइक्वांडो में 2, सॉफ्टबॉल में 3, बेसबॉल में 4, नेटबॉल में 4, बॉस्केट बॉल में 3, वॉलीबॉल 4, कबड्डी में 5, एथलेटिक में 1, क्रिकेट में 5 और बैडमिंटन में 1 विद्यार्थियों के ट्रायल में गड़बड़ी पायी गई। जिसके बाद अब ये सभी 40 के दाखिले रद्द कर दिए गए हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,1.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।