मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

झारखंडःवित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों को अनुदान मिला

राज्य के 273 वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों को 10 करोड़ 65 लाख 8 हजार 851 रुपए का अनुदान मिला। झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में रविवार को समारोह आयोजित कर शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने प्रधानाध्यापकों को अनुदान का ड्राफ्ट सौंपा। वहीं 16 जिलों के 164 मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए एचआरडी की ओर से 4 करोड़ 97 लाख 18 हजार रुपए का अनुदान सौंपा गया।

अनुदान वितरण समारोह में शिक्षा सचिव बीके त्रिपाठी ने कहा कि मदरसों से उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्हें विकास के लिए और राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

सरकार सहयोग करना चाहती है, शिक्षक रिजल्ट दें


अनुदान वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि राज्य के वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2005-06 से सहयोग किया जा रहा है। शिक्षक अगर बेहतर रिजल्ट देते हैं तो सहयोग और बढ़ सकता है। 
उन्होंने कहा कि हालांकि ये सहयोग शिक्षकों के लिए पर्याप्त नहीं है। भविष्य में इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान सिर्फ अनुदान लेने के लिए नहीं होना चाहिए। 

नियमावली में होगा संशोधन 

वैद्यनाथ राम ने कहा कि प्रस्वीकृति नियमावली 2008 में कई कमियां हैं। इसमें संशोधन की आवश्यकता है। राम ने कहा कि विभाग इसमें संशोधन के लिए प्रयासरत है। जल्द ही नियमावली में संशोधन कर कैबिनेट से मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

कहां-कहां के स्कूलों को मिला अनुदान

कोडरमा जिले के 3, धनबाद के 11, पलामू के 18, गढ़वा के 13, गोड्डा के 13, देवघर के 8, रांची के 45, सिमडेगा के 5, गुमला के 9, लोहरदगा के 2, पूर्वी सिंहभूम के 24, खूंटी के 3, पाकुड़ के 3, साहेबगंज के 16, हजारीबाग के 13, चतरा के 8, गिरिडीह के 14, बोकारो के 19, जामताड़ा के 2, दुमका के 7, लातेहार के 4, सरायकेला-खरसावां के 10, पश्चिम सिंहभूम के 12 और रामगढ़ के 11. 

16 जिलों के 164 मदरसे होंगे आधुनिक

एचआरडी ने 16 जिलों के 164 मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए प्रत्येक को 2 लाख 85 हजार 500 रुपए का अनुदान दिया। अनुदान पाने वाले मदरसों में धनबाद व पलामू से 3- 3, गढ़वा से 1, गोड्डा से 60, देवघर से 3, रांची से 1, गुमला से 1, पूर्वी सिंहभूम से 2, पाकुड़ से 27, साहेबगंज से 41, हजारीबाग से 12, चतरा, गिरिडीह और बोकारो से 2-2 (दो दो), दुमका से 3 और पश्चिम सिंहभूम से 1 मदरसे को अनुदान दिया गया।

इंटर कॉलेजों को अनुदान 10 को

वित्त रहित इंटर कॉलेजों को अनुदान की राशि 10 अगस्त को दी जाएगी। कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्हें अनुदान माध्यमिक विद्यालयों के साथ नहीं दिया जा सका। जिन मदरसों को अनुदान नहीं मिला है, उनकी कार्यशैली का विभाग की ओर से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद उन्हें भी अनुदान मिलेगा।"" वैद्यनाथ राम, मंत्री, एचआरडी(दैनिक भास्कर,रांची,1.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।