मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

हिमाचलःबोर्ड फर्जी सर्टिफिकेट मामले में फैसला आज

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फर्जी सर्टिफिकेट मामले में जिला सत्र न्यायालय ने 21 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इन्हें शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। वीरवार को कोर्ट नंबर चार में मामले की सुनवाई न्यायाधीश अमित मंडयाल ने की। इस मामले में विश्वविद्यालय के 42 छात्रों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 1997 में सामने आए इस मामले में 8 जुलाई को बयान दर्ज किए गए थे।

सत्र न्यायालय में चल रहे मामले में बयान धारा 313 के तहत दर्ज किए गए थे। थाना बालूगंज में दर्ज मामले में मुख्य आरोपी गुरविंद्र सिंह सहित 42 को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में किसी ने फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए तो किसी ने बेचने व खरीदने का काम किया था(दैनिक भास्कर,शिमला,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।