मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

गाजियाबादःकांशीराम और आरसीसीवी में कम हुए एडमिशन

मान्यवर कांशीराम डिग्री कॉलेज और राम चमेली चढ्ढा डिग्री कॉलेज में पहली कट ऑफ लिस्ट जारी किए जाने के बाद सोमवार को स्टूडेंटस की भीड़ रही। मान्यवर कांशीराम कॉलेज में सोमवार को मात्र छह और राम चमेली चढ्ढा कॉलेज में सात एडमिशन हो पाए हैं।


मान्यवर कांशीराम कॉलेज में शनिवार को कट ऑफ लिस्ट देर से जारी हुई थी। जबकि राम चमेली चढ्ढा कॉलेज में रविवार को। इसलिए सोमवार को अधिक स्टूडेंटस एडमिशन के लिए नहीं पहुंच पाए। स्टूडेटस ड्रॉफ्ट बनवाने में लगे रहे। मंगलवार को एडमिशन लेने वाले स्टूडेंटस की भीड लगेगी। कांशीराम डिग्री कॉलेज में एक अगस्त से 4 अगस्त तक और राम चमेली चढ्ढा डिग्री कॉलेज में एक अगस्त से 6 अगस्त तक एडमिशन होंगे।  
मान्यवर कांशीराम डिग्री कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट शनिवार की देर से जारी होने की वजह से रविवार को स्टूडेंटस को पता चला कि उनका नंबर आ गया है। छुट्टी होने के कारण ड्राफ्ट नहीं बनवा पाए। इस वजह से बीए में तीन और बीकॉम में तीन स्टूडेंटस ही एडमिशन ले पाए हैं। जबकि राम चमेली चढ्ढा डिग्री कॉलेज में बीकॉम में सात स्टूडेंटस के एडमिशन हो पाए हैं(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,2.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।