मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2011

रांचीःछात्रों को गलत सूचना दे रहा है निलई इंजीनियरिंग कॉलेज

ठाकुरगांव स्थित निलई इंजीनियरिंग कॉलेज गलत सूचनाएं उपलब्ध करा कर छात्रों को एडमिशन के लिए आकर्षित कर रहा है। संस्थान को वर्ष 2011-12 में पांच ब्रांच में एडमिशन लेने के लिए एआईसीटीई से कुल 300 सीटों का एप्रूवल मिला है।

लेकिन संस्थान की ओर से जो छात्रों को ब्रोशर बांटा जा रहा है, उसमें कुल 480 सीटों को दर्शाया जा रहा है। इसके बाद भी संस्थान को एक भी छात्र नए सत्र (2011012) के लिए नहीं मिल रहा है। झारखंड कंबाइंड द्वारा 18 जुलाई से जारी काउंसिलिंग में अभी तक संस्थान को एक भी छात्र नहीं मिले हैं।

जिन ब्रांचों में गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं


निलई इंजीनियरिंग कॉलेज को सिविल ब्रांच में एडमिशन के लिए 60 सीटों का एप्रूवल मिला है, लेकिन ब्रोशर में 120 सीटें दिखाई गई हैं। इसी तरह मैकेनिकल में भी 60 पर अप्रूवल मिला है लेकिन 120 सीटें दिखाई गई हैं। यही हाल इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन का है। एप्रूवल 60 सीटों पर लेकिन ब्रोशर में 120 सीटें हैं।

मान्यता 300 सीटों की

सभी ब्रांचों में 60-60 सीटों पर अप्रूवल मिला है। कुल 300 सीटों के लिए हमें अप्रूवल मिला है।"" भीम मुंडा, चेयरमैन निलई एजु. ट्रस्ट(दैनिक भास्कर,रांची,2.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।