मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 अगस्त 2011

यूपीःमेधावी हैं पर नहीं लेते स्कालरशिप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेधावियों को केन्द्रीय मानव विकास मंत्रलय की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यूपी बोर्ड के लिए 11,460 छात्रवृत्ति का कोटा निर्धारित है जो देश के सभी बोर्ड में सबसे अधिक है। लेकिन पिछले साल छात्रवृत्ति की संख्या से आधे से भी कम यानी 5300 मेधावियों ने आवेदन किया था।

इनमें से तीन फीसदी यानी 346 छात्रों को यह स्कालरशिप मिली है। लगभग पांच हजार मेधावियों के आवेदन मामूली कारणों से अटके हुए हैं। 2008 में शुरू हुई यह छात्रवृत्ति इंटर की परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले छात्रों को दी जाती थी। लेकिन पहले साल महज 21 छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिली थी। आवेदकों की कम संख्या के मद्देनजर छात्रवृत्ति की शर्तो में संशोधन करते हुए 2009 से 80 प्रतिशत की बजाय 80 परसेंटाइल पाने वालों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया गया। इसके बावजूद आवेदकों की संख्या छात्रवृत्ति की संख्या से कम है।


2010 में 7042 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 5300 छात्रवृत्ति योग्य पाए गए। इनमें से 346 मेधावियों के फार्म ही पूरी तरह से सही मिले। बाकी आवेदन मामूली कारणों से रुके हुए हैं। जबकि 2010 में 20 हजार से अधिक छात्रों को 80 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले थे। छात्रवृत्ति के रूप में स्नातक में 10 हजार प्रतिवर्ष और परास्नातक में 20 हजार प्रतिवर्ष मिलते हैं। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो जानकारी के अभाव में छात्र आवेदन नहीं करते जबकि योग्य अभ्यर्थियों की संख्या छात्रवृत्ति से ज्यादा होती है।

आवेदकों के लिए अभी है मौका
2010 की लिस्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। पिछले साल 5300 योग्य परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन आय शपथ पत्र, दूसरी छात्रवृत्ति नहीं पाने संबंधी शपथपत्र और बैंक का आईएफएससी कोड नहीं होने के कारण उनके प्रकरण लम्बित है। यदि ये छात्र अपने विश्वविद्यालय या कालेज के अधिकारियों से संपर्क इन कमियों को दूर कर लें तो उन्हें भी स्कालरशिप मिल सकती है।
2011 के लिए मिल रहा है फार्म
वर्ष 2011 की इंटर परीक्षा में शामिल छात्र इस केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इस वर्ष विज्ञान, वाणिज्य और कला में 329 से अधिक अंक पाने वाले रेगुलर छात्र आवेदन के लिए योग्य है। फार्म यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी भी विश्वविद्यालय या कालेज में दाखिला लेने वाले वे छात्र जिनके अभिभावक की आय 4.5 लाख प्रतिवर्ष से कम है, आवेदन कर सकते हैं।

किस बोर्ड का कितना कोटा
बोर्ड - छात्रवृत्ति की संख्या
यूपी बोर्ड 11,460
सीबीएसई 5,414
आईसीएसई 577
आन्ध्र प्रदेश बोर्ड 6,097
बिहार बोर्ड 5,624
लक्षद्वीप 04(संजोग मिश्र,हिंदुस्तान,इलाहाबाद,1.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।