मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 अगस्त 2011

देहरादूनःडीएवी में परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर छात्र भड़के

डीएवी (पीजी) कालेज के करीब 3200 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित न करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। लंबे इतंजार के बाद एक बार फिर छात्रों ने पछले वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते हुए राजधानी स्थित विविद्यालय के उप कार्यालय में पहुंचे। जहां से उन्होंने कुलसचिव यूएस रावत से फोन पर वार्ता की। कुलसचिव द्वारा छात्र नेताओं को ही इस मामले के लिए दोषी ठहराने से छात्र नेता भड़क गए और उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने परीक्षा परिणाम घोषित न करने के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी कर विविद्यालय को जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कुलसचिव ने उनसे अपशब्द कहते हुए अभद्रता की है। छात्र नेता वीरेन्द्र गुसाइर्ं ने कहा कि कैंप कार्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि विवि को अगर परिणाम घोषित नहीं करना था तो फिर छात्रों के फार्म क्यों जमा किए गए। छात्र नेताओं ने कहा कि विविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कालेज प्रशासन के इस रवैये से प्रभावित छात्रों में बेहद हताशा है। उन्हें दूर दूर तक उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखाई दे रही। छात्र नेताओं ने कहा कि वह इस मामले को राज्यपाल के पास ले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने विविद्यालय पर दबाव बनाने के लिए प्रभावित छात्रों से आगे आने का आह्वान भी किया। प्रदर्शनकारियों में छात्र नेता वीरेन्द्र गुसाई, कपिल भाटिया, तिलकराज गुप्ता, विवेक रावत, कुलदीप नेगी, ऋषभ, वीरेन्द्र पुंडीर रिसव जैन, डंपी गुसाईं, नीलम पाण्डे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। वहीं भ्रष्ट्राचार मिटाओ उत्तराखंड बचाओ अभियान से जुड़े छात्रों ने भी डीएवी के छात्रों के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित करने को लेकर विवि कैंप पहुंचकर नारेबाजी की व छात्र नेताओं को अपना पूर्ण समर्थन दिया(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,19.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।