मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 अगस्त 2011

गोरखपुर में खुलेगा नर्सिंग कालेज

विश्व बैंक के सहयोग से गोरखपुर में नर्सिंग कालेज और छात्रावास खोलने के लए सीएमओ से जमीन मांगी गई है। जमीन मिलने के बाद प्रस्ताव के पहले चरण में चिकित्सालय का सर्वेक्षण होगा। उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूपीएचडीसीपी) के अपर परियोजना निदेशक आरके दीक्षित ने सीएमओ डा. आरएन मिश्र्ा को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि विश्व बैंक सहायतित परियोजना में बीएससी नर्सिंग कालेज और छात्रावास विचाराधीन है। भवन निर्माण संबंधी अधिनियम के अनुसार तीन से चार एकड़ भूमि की जरूरत होगी। कालेज में नर्सिंग की पढ़ाई होगी और जिला अस्पताल में ट्रेनिंग दी जाएगी। एचडीसीपी विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित फेज दो प्रस्ताव के पहले चरण में कालेज के लिए जमीन फाइनल होने के बाद चिकित्सालय का सर्वेक्षण होगा। पत्र लेकर सीएमओ से मिलने आए यूपीएचडीसीपी के सहायक अभियंता अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि यदि जमीन मिल जाएगी तो जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इतनी जमीन शहर में मिलने के आसार कम ही दिखते हैं(अमर उजाला,गोरखपुर,स्वतंत्रता दिवस,2011)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।