मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2011

एएमयूः सिनेमा-होटल न जाएं तो ही मिलेगा छात्रावास

आधुनिक शिक्षा के केंद्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने छात्राओं के लिए लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। यहां छात्राओं को इस शर्त पर छात्रावास आवंटित किए जा रहे हैं कि वे सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, होटल व शहर के प्रमुख बाजार सेंटर प्वाइंट पर नहीं जाएंगी। ऐसा छात्राओं को अनुशासन में रखने के नाम पर किया जा रहा है। एएमयू में छात्राओं के लिए पांच हॉस्टल हैं। इनमें जगह पाने को 16 शर्त रखी गई हैं। आठवें नंबर की शर्त छात्राओं के पैरों में सबसे बड़ी बेड़ी है। इसी शर्त में कुछ जगहों पर जाने की मनाही है। ये शर्त बरसों पुरानी जरूर हैं पर सख्ती से अमल इस बार ही किया जा रहा है। इस पर छात्राओं को आपत्ति हैं, लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आ रहीं। एएमयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो ऐनुल हक खान ने कहा कि हां, यह नियम है ताकि अनुशासन बना रहे। सिर्फ रविवार को छात्राओं को शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां जाने की छूट होगी। उस दिन भी शाम पांच बजे तक लौटना जरूरी होगा। अब्दुल्लाह हॉल के प्रोवोस्ट डॉ. निखत ताज अहमद ने कहा कि कोई नई शर्त लागू नहीं की गई। जो पहले से हैं उनके जरिये अनुशासन बनाने की कोशिश की जा रही है। छात्राओं को छूट नहीं दी जा सकती। छात्राओं का कहना है कि जरूरी काम से ही छात्राएं बाहर निकलती हैं। अगर सेंटर प्वाइंट जाने पर रोक लगेगी तो जरूरत का सामान कहां से खरीदेंगे(दैनिक जागरण,अलीगढ़,5.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।