मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 अगस्त 2011

पीयू में स्नातकोत्तर में नामांकन शुरू

पटना विविद्यालय (पीयू) में स्नातकोत्तर में नामांकन आज से शुरू हो गया। सोमवार को इतिहास व अर्थशास्त्र की मेधा सूची जारी की गई थी। मंगलवार को रसायन शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल की मेधा सूची जारी कर दी गई। नामांकन 27 अगस्त तक लिया जायेगा। 28 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अन्य विषयों की भी मेधा सूची भी अभी जारी की जाएगी।

स्नातकोत्तर की मेधा सूची समाज शास्त्र वर्ग सभी छात्रों के लिए सामान्य 561 बीसी 2 425 बीसी 1 403 एससी 394 एसटी ---- बीसी (महिला) 422 भूगोल पीयू के छात्रों के लिए अन्य विवि के छात्रों के लिए सामान्य 540 554 बीसी 2 432 439 बीसी 1 458 506 एससी 496 499 एसटी ----- ---- बीसी (महिला) 513 ---- रसायन शास्त्र वर्ग पीयू के लिए अन्य विवि के छात्रों के लिए सामान्य 562 582 बीसी 2 523 580 बीसी 1 448 572 एससी 469 480 एसटी ---- ---- बीसी (महिला) 486(राष्ट्रीय सहारा,पटना,10.8.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।