मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अगस्त 2011

हिमाचल में कक्षाओं के दौरान रैली निकालने पर प्रतिबंध

प्रदेश विश्वविद्यालय समेत प्रदेश भर के सभी 97 कॉलेजों में 20 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को सख्ती से लागू करवाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी कमर कर ली है। इसके तहत कक्षाओं के दौरान परिसर में रैलियां निकालने और जनसभाएं करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही कक्षाओं में जाकर छात्रों को संबोधित करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कक्षाओं का समय खत्म होने के बाद ही छात्र नेता कक्षाओं में जाकर प्रचार कर पाएंगे। प्रशासन ने इस बारे में विवि के तीनों छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात कर ली है।

बैज पहनने पर भी पाबंदी

प्रशासन ने कैंपस में प्रकाशित सामग्री से प्रचार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लंघन करने पर पैनल रद्द किया जा सकता है। परिसर में संगठन का बैज पहने पर पाबंदी रहेगी।


आउटसाइडर्स को नो एंट्री

प्रचार के लिए बाहरी युवकों को लाने पर पाबंदी रहेगी। यदि ऐसा होता है तो उन्हें लाने वाले संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. टीसी भल्ला का कहना है कि कक्षाओं में प्रचार करने वाले संगठनों पैनल रद्द किए जा सकते हैं(दैनिक भास्कर,शिमला,12.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।