मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2011

पटनाःस्कूली बच्चों के लिए बनेंगे दो I-CARD

पटना में स्कूली बच्चों की सुरक्षा और अधिक प्रभावी बनायी जायेगी। इसके लिए अब बिहार पुलिस अपने उस पुराने आदेश का पालन सुनिश्चित करायेगी, जिसके तहत सभी स्कूलों को छात्रों के लिए दो पहचान-पत्र निर्गत करने संबंधी गाइडलाइन जारी किया गया था। पुलिस मुख्यालय द्वारा स्कूलों को जारी गाइडलाइन के तहत एक आई कार्ड बच्चे के पास, जबकि दूसरा उनके अभिभावकों के पास रहना सुनिश्चित किया गया है। अर्थात छुट्टी होने के पश्चात स्कूल से घर लौटने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द तभी किया जायेगा जब वे स्कूल प्रबंधन द्वारा मुहैया कराये गये आई- कार्ड को दिखायेंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय इसके साथ ही पटना में स्कूलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए वर्ष 2006 में शुरू किए गए सेक्टर पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने जा रहा है। राजधानी स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में पढ़ने वाले भाई-बहन के अपहरण की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने पुराने निर्देश को लागू कराने के लिए सख्त रवैया अख्तियार करने वाला है। बताया जाता है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में जारी इस निर्देश का पालन कुछ स्कूल प्रबंधनों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन राजधानी के अधिकतर स्कूल इसे लेकर संजीदा नहीं हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राज्यबर्धन शर्मा ने कहा कि वर्ष 2007-09 में छात्रों के लिए दो आई-कार्ड जारी करने से संबंधित गाइडलाइन स्कूल प्रबंधनों को जारी किया गया था। इसके अनुसार एक आई-कार्ड बच्चों के पास तथा दूसरा उनके अभिभावकों के पास रहना सुनिश्चित किया गया है, ताकि स्कूल से घर लौटते वक्त आई-कार्ड दिखाये जाने के बाद ही बच्चे अभिभावकों को सौंपे जायें। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया। एडीजी ने निजी स्कूल प्रबंधनों को इस दिशा-निर्देश के पालन में शिथिलता नहीं बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसे सुनिश्चित कराया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय स्कूल प्रबंधनों को फिर से दिशा-निर्देश जारी करेगा। इस बीच आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पांच वर्ष पूर्व पटना में स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई सेक्टर पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार किया जा रहा है। वर्ष 2006 में शुरू की गई इस व्यवस्था के तहत जिन क्षेत्रों में स्कूलों की तादाद ज्यादा है उन्हें सेक्टर में बांटकर उनके लिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई थी। स्कूल के शुरू होने और छुट्टी के समय पर विशेष तौर से गश्ती का ख्याल रखा जाता है। इस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय जल्द ही पटना पुलिस को निर्देश जारी करेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,9.8.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।