मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

उत्तराखंडःआकाश इंस्टीट्यूट देगा 14 करोड़ की छात्रवृत्ति

आर्थिक रूप से कमजोर मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए आकाश इंस्टीट्यूट ने बीते वर्ष नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम शुरू किया। इस वर्ष के लिए आकाश टैलेंट हंट एग्जाम 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। हंट के माध्यम से देशभर से 800 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, इन्हें नजदीकी आकाश इंस्टीट्यूट केंद्र पर दो वर्ष की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इंस्टीट्यूट के निदेशक आकाश चौधरी ने आशा जताई कि इस वर्ष परीक्षा में लगभग 15 हजार छात्र शामिल होंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए आकाश चौधरी ने कहा कि बीते वर्ष संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर कोचिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से यह परीक्षा शुरू की थी। पहले ही वर्ष में परीक्षा में लगभग 12 हजार छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के माध्यम से चुने जाने वाले 800 छात्र-छात्राओं को लगभग 14 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। 10वीं कक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 10वीं पास करने के बाद चुने गए छात्रों को दो वर्ष तक मेडिकल या इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा में सफल होने वाले 100 टॉपर्स को निशुल्क छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो चरणों में होगी, पहले चरण में 3200 छात्रों का चयन किया जाएगा। इनमें से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा(दैनिक जागरण,देहरादून,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।